दोस्तों आपने Share Market का नाम जरूर सुना होगा Share Market एक ऐसी जगह है जहां हम अपने पैसे दांव पर लगाते हैं। लेकिन दाव पर लगाए गए पैसों से हमें मुनाफा ज्यादा होता है, हम यह नहीं कह रहे हैं कि शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे कभी डूबते नहीं है लेकिन ज्यादातर पैसे मुनाफे में तब्दील होते हैं बहुत ही कम पैसे शेयर मार्केट में डूबते हैं।
अगर हम आसान शब्दों में समझें तो शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर हम अपने पैसे निवेश करते हैं। हम अपने पैसे को ऐसे ही नहीं कहीं निवेश करते हैं, बल्कि सभी कंपनी अपने अपने शेयर मार्केट में लॉन्च करती है और उससे लोगों द्वारा कुछ-कुछ भाग खरीद लिए जाते हैं जो कि उस कंपनी में उनका हिस्सा होता है।
आप जब यह देखें कि उस कंपनी का Share गिरा हुआ है तो आप शेयर कर ले और जब आपका शेयर मुनाफे में तब्दील हो जा रहा है, यानी कि आपने जितना में खरीदा था उससे ज्यादा हो गया है तो आप अपना शेयर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट में आप अपने पैसे दाव पर लगा रहे हैं और आप चाहे तो अपने पैसे को मुनाफे में तब्दील कर सकते हैं। आज के इस Article में हम आपको शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी देंगे जैसे कि शेयर मार्केट क्या है ? और शेयर मार्केट में पैसे कैसे Invest किए जाते हैं?
Table of Content
शेयर मार्केट क्या है (Share Market kya hai?)
शेयर मार्केट को हम स्टॉक मार्केट के नाम से भी जानते हैं। Share Market और Stock Market में सारी कंपनियां अपने शेयर मार्केट में निकालती है, और जो लोग उन कंपनियों का शेयर खरीदते हैं ,वह उस कंपनी का उतने भाग का हिस्सेदार बन जाते हैं।
शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं । इस क्रम में या तो कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मुनाफा कमा लेता है, तो कई जगहों पर ऐसा भी होता है कि कई लोग अपने सारे पैसे गवा भी देते हैं।
हमें शेयर खरीदने की प्रक्रिया को सोच समझकर करनी होगी। हम यह नहीं कह रहे हैं कि शेयर मार्केट में पैसे लगाना खराब बात है, या फिर गलत बात है हम यह कह रहे हैं कि आप पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से ले लीजिए कि शेयर मार्केट क्या है ? और इसका उपयोग कैसे किया जाता है और शेयर मार्केट में कब पैसे Invest किये जाते हैं ? और कब पैसे निकाले जाते हैं।
उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में अपने पैसे लगाएं, क्योंकि अगर आपके पास यह जानकारी नहीं रहेगी कि शेयर मार्केट में पैसे कब लगाएं? तो आप शेयर मार्केट में पैसे कभी लगा देंगे, और शेयर मार्केट से पैसे कभी निकालने की सोचेंगे तो हो सकता है कि आप को भारी नुकसान सहना पड़े।
इसलिए हम आपको सुझाव दे रहे हैं कि शेयर मार्केट में अच्छे से जानने के बाद ही आप शेयर मार्केट में अपने पैसे इन्वेस्ट करें।
Important Facts (Share Market in Hindi )
शेयर खरीदते समय आपको एक और बात का ध्यान रखना होगा कि, आप जिस कंपनी का कितना प्रतिशत शेयर खरीद रहे हैं आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत के मालिक हो गए। अगर आप जिस कंपनी का शेयर खरीदे हैं उस कंपनी को भविष्य में फायदा होता है तो, आप के शेयर में लगाए गए पैसे डबल हो जाएंगे और आपको दुगनी मुनाफा होगी ।
लेकिन अगर भविष्य में आपने जिस कंपनी का शेयर खरीदा है वह कंपनी घाटे में जा रही है, या फिर उस कंपनी का फायदा नहीं हो रहा है, तो आपके सारे पैसे डूब जाएंगे यानी कि आपको उसमें से एक भी रुपया नहीं मिलेगा आपने जितने भी पैसे लगाए हैं उन सारे पैसों का नुकसान आपको सहना पड़ेगा।
शेयर मार्केट से शेयर कैसे खरीदें ?
शेयर मार्केट में अगर आप पैसे लगाने चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि शेयर मार्केट में कैसे पैसे लगाए जाते हैं तो चलिए हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आप कैसे शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हैं?
What is Demat Account in hindi ? (Demat Account Kya hota hai)
अगर आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना उचित समझते हैं और लगाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको एक Demat Account बनाना होगा। डिमैट अकाउंट बनाने की भी दो तरीके हैं,
First Method – पहला कि अगर आप डिमैट अकाउंट बनवाना चाहते हैं तो आप दलाल के पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट बनवा सकते हैं, क्योंकि Demat Account बनवाना आपके लिए बेहद जरूरी है, अगर आप के पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे।
Demat Account में हमारे हिस्से के पैसे रखे जाते हैं, उदाहरण के तौर पर हम आपको बताएं कि जिस तरह हमारे पैसे बैंक में रखे जाते हैं उसी प्रकार डिमैट अकाउंट में हमारे द्वारा शेयर खरीदे गए पैसे सुरक्षित रखे जाते हैं।
आपने जिस कंपनी का शेयर खरीदा है अगर उस कंपनी को भविष्य में फायदा होता है, तो आपके द्वारा लगाए गए पैसों का दोगुना पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगा बल्कि वह पैसा आपकी डिमैट अकाउंट पर आएगा।
लेकिन हां आपका डिमैट अकाउंट आपकी बैंक अकाउंट से लिखकर आता है अगर आप चाहे तो बाद में अपने शेयर से कमाए गए मुनाफे पैसों को अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Second Methods- दूसरा तरीका यह है कि, आप अपने बैंक अकाउंट वाले बैंक में जाकर अपना एक डीमैट अकाउंट बनवा सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी Broker यानी कि किसी दलाल के माध्यम से अपना एक डीमैट अकाउंट बनाते हैं, तो आपको फायदा होगा क्योंकि वह दलाल आपको बार-बार बताता रहेगा कि किस कंपनी में पैसे Invest करना सही है |
किस कंपनी में पैसे Invest करना गलत है, साथ में आपको वह यह कि बताएगा कि आप किस किस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें जैसे कि वह आपको नई नई कंपनियां जो कि आगे बेहतर करने वाली है उन कंपनियों के बारे में बताता रहेगा।
लेकिन अगर आप किसी बैंक से जाकर अपना डिमैट अकाउंट बनवाते है तो आपको यह सब सुविधा से वंचित रहना होगा और आपको खुद ही डिसाइड करना होगा, कि आप किस कंपनी में पैसे लिस्ट करें और किस कंपनी से आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।
शेयर मार्केट डाउन क्यूँ होता है?
कंपनी के Share का महत्व कंपनी के प्रदर्शन के मुताबिक होता है, अगर कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और 9 तरह के प्रोडक्ट को लॉन्च करते हैं तो उसके शेयर के दाम बढ़ते जाते हैं | लेकिन अगर कंपनी किसी मुश्किल हालात से गुजर रही है, या फिर कंपनी को नुकसान हो रहा है तो शेयर के दाम अपने आप डाउन हो जाते हैं।
तो अगर आप शेयर खरीदते समय यह ध्यान रखें कि, किस कंपनी का शेयर डाउन हो रहा है और किस कंपनी का शेयर बढ़ रहा है |
इसके साथ-साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि भविष्य में किस कंपनी का शेयर भाव सकता है, और किस कंपनी का शेयर डाउन हो सकता है क्योंकि आपके द्वारा लगाए गए पैसे शेयर डाउन होने और बढ़ने के ऊपर ही रहता है।
अगर आपने जिस कंपनी में शेयर खरीदा है उस कंपनी को फायदा होता है तो शेयर का दाम बढ़ेगा और कंपनी को घाटा होता है तो शेयर का दाम कटेगा, इसलिए आप कंपनी के परफॉर्मेंस के अनुसार ही शेयर खरीदें।
शेयर मार्केट कब बढ़ता है और कब घटता है?
जैसा कि हम आपको पर भी बता चुके हैं कि शेयर का दाम कंपनी के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। अगर शेयर मार्केट में कंपनी ने या फिर किसी मार्केट में कंपनी ने अपना कोई लिस्ट इसको तक निकाला है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग उस प्रोडक्ट को काफी ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं तो उस से कंपनी को फायदा होता है और जब कंपनी को फायदा होता है तो उस कंपनी के शेयर का दाम अपने आप से मार्केट में बढ़ता जाता है।
लेकिन अगर वही अगर कंपनी द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट मार्केट में नहीं चल रहे हैं और कंपनी को नुकसान सहना पड़ रहा है या फिर किसी भी वजह से कंपनी मुश्किल हालात में पड़ी हुई है तो उस समय उस कंपनी के शेयर का दाम अपने आप कम हो जाएगा।
शेयर मार्केट कैसे काम करता है? (Share Market Kaise Kam Karta hai)
अगर आप शेयर मार्केट कैसे कम करें के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है यानी कि इसमें जो भी काम किया जाता है साले इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के माध्यम से किया जाता है जैसे कि कोई अपने लैपटॉप पर मार्केट में पैसे लगा सकते हैं |
यानी कि हमें शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए भी या फिर शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे को वापस लेने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत होती है । बिना इंटरनेट के माध्यम से शेयर मार्केट में हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं।
और शेयर मार्केट अपना काम कंपनी के परफॉर्मेंस पर करता है जिस कंपनी का परफॉर्मेंस बेहतर होता है उस कंपनी का शेयर बढ़ता है और अगर कंपनी का परफॉर्मेंस खराब होता है तो शेयर का दाम घटता है।
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं ? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye?)
अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में सारी जानकारी का ठीक करनी होगी जैसे किसी और मार्केटिंग क्या है मार्केट में पैसे कब लगाएं और शेयर मार्केट से अपने पैसे कब वापस ले। क्योंकि अगर आपके पास शेयर मार्केट के बारे में कम से कम कितनी जानकारी नहीं रहेगी तो आपको यह समझ में नहीं आएगा कि आप पैसे कब इन्वेस्ट करें और उस पैसे को कब वापस निकालें जिससे आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है |
इसलिए आप शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दे दे ताकि आपके पैसे बर्बाद नहीं हो और आप उन पैसों से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए।
People Also Read
- Groww App क्या है, Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022?
-
(8 Golden Steps) स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे 2022 ? | Share Market Me Invest Kaise Kare
FAQ
Q – शेयर बाजार में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें?
Ans – शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरुरी हैं। आप अपना पैसा बैंक अकाउंट से डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में डाल कर अपने स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से शेयर खरीद सकते हैं|
Q – भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के कितने दिन खुलता है?
Ans – भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के 5 दिन खुलता हैं जो की सोमवार से शुक्रवार होता हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन शेयर बाजार भी बंद रहता हैं।
Q – शेयर बाजार का क्या अर्थ है?
Ans – जहां लिस्टेड कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं शेयर बाजार कहलाता हैं। ये सारे लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिये होते है।
Conclusion Of Post –
आशा करता हु कि आपको What is Share Market in Hindi – Share Kya Hai – Equity Share Kya Hai – Preference Share Kya Hai – DVR Share Kya Hai जैसे सवालों के जबाब मिल गए होंगे कोई सवाल आपका बाकि हो तो मेसेज बटन दबा कर पूछ सकते है . इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजये.
मेरा नाम विशाल कुशवाहा है और मैं Uttar Pradesh के प्रयागराज शहर मे रहता हु।अभी मै Graducation last year (B.SC.) का Student हूँ | मुझे Share Market, finance, Cryptocurrency, Investment, और Digital Marketing के बारे में पढ़ने और लिखने का शौक है।मै इस Blog के माध्यम से Readers को Share Market और finance और निवेश की जानकारी हिंदी भाषा में देना चाहता हूँ ।