INDmoney app kya hai – अगर आप पैसा लगाना जानते हैं तो अच्छी बात है और अगर नहीं तो आप लोगों को इस पोस्ट को पूरा पढ़कर बहुत मजा आने वाला है! तो आज हम बात करने जा रहे हैं INDmoney ऐप के बारे में जहां से आप अपने निवेश को ट्रैक कर सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो में देख सकते हैं कि बाजार कितना ऊपर चला गया है, कितना नीचे चला गया है
और जहां आप यूएस स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं और साथ ही इसमें आपको अमेजॉन, टेस्ला, नेटफ्लिक्स जैसे यूएस के फ्री स्टॉक मिलने वाले हैं, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े..
Table of Content
INDmoney App kya hai?
INDmoney आपके सभी वित्त के लिए एक ही स्थान पर SuperMoneyApp है! INDmoney में एक एप्लिकेशन भी है जो स्वचालित रूप से आपके संगठनों और वित्त का प्रबंधन करता है! यह आपकी बचत और निवेश को शून्य कमीशन पर प्रबंधित करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करने के साथ-साथ आपकी योजना और लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करता है?
INDmoney (जिसे पहले INDwealth के नाम से जाना जाता था) को 2019 में व्यक्तियों और परिवारों को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। INDmoney Finzoom के सभी अधिकार
Investment Advisors (p) Ltd के पास है जो SEBI द्वारा registered है ! इस INDmoney में Tiger Global, Steadview Capital and Dragoneer जैसी बड़ी बड़ी कम्पनी के इन्वेस्टर्स शामिल है. चलिए अब इस कम्पनी की टीम से मिलते है
Founder | Ashish Kashyap |
Engineering (Front End) | Dhananjay |
Engineering (Back End & Data Science) | Sunny S |
Product | Nikhil |
Product | Mayank |
Product | Dhinesh |
UX & Design | Uma Shankar |
Revenue & Business | Amrita |
Principal Officer & Customer Experience | Gaurav |
Compliance, Regulatory & legal | Sunny Bajaj |
Strategy and planning | Ankur |
Finance | Vinay |
HR | Sonam |
Revenue and Business | Devesh |
INDmoney कॉमस समान है अवार्ड्स NASSCOM INDIA AWARDS – इंडिया फिनटेक 2020, वेलटेक में नैसकॉम लोगो एक्सीलेंस – स्टार्टअप 2021, एसोचैम इंडिया लोगो CBInsight टॉप 250 फिनटेक 202
INDmoney के फीचर्स
- US Stock Investments
Super Saver a/c
Zero fund transfer fee, zero account opening fee, zero balance, and best exchange rates
- IND Premium Services
Robo Advisory
Automatic goal setting, personal balance sheet, re-balancing and re-allocation of your assets
- IND Premium Services
AI based Investments
AI driven investment advisory based on hundreds of data points
- INDmoney super money app
Automatically Track your money
Manage all your money across investments, loans, taxes and expenses at one place
- IND Premium Services
Tax Planning
Analyse your financial situation to reduce tax liabilities and optimally utilize tax exemptions
- Mutual Fund Investments
Zero Commission MF
Invest in Commission Free, Direct Plan Mutual Funds
- India Stock Investments
Super Stocks
Super stocks is a basket of top stocks based on different types, volatility levels & strategies
- IND Premium Services
IND Prime/ Gold Features
Upgrade to IND Prime. Get access to premium features and personalised advisory & portfolio management services
- Mutual fund Investments
Investment Calculators
Plan your Investment using IND Calculators. Choose the best investment solution that fits you
- IND Premium Services
Life & Health Insurance
Get Robo engine driven Life and health insurance solutions for your family
- Indian Stock Investments
IPO Center
Invest in IPO’s in 3 clicks using UPI
- IND Premium Services
Advanced Reports
Advanced reporting across for your entire family’s portfolio
हमें US Stocks में पैसा क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए?
Indmoney Advantages
दोस्तों शेयर लेने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको अमेरिकी बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए।
Diversification
डायवर्सिफिकेशन का मतलब है कि आप भारतीय बाजार में निवेश करने के साथ-साथ अमेरिकी बाजार में भी निवेश कर रहे हैं तो आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड बना रहेगा!
इसे भी पढ़े – BharatPe App क्या है? | 2022 में BharatPe ऐप से Loan कैसे लें?
Nifty VS Nasdaq
अगर आप देखें तो पिछले 10 सालों में तुलना करें तो निफ्टी जो कि भारत का शेयर बाजार है, लगभग 150% -200% की वृद्धि हुई है और अगर आप नैस्डैक को देखते हैं जो कि अमेरिकी शेयर बाजार है, तो इसकी वृद्धि पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 है।
% यानी यह भारतीय बाजार से दोगुना बढ़ गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना सारा पैसा अमेरिकी बाजार में लगा दें, आप भारतीय बाजार में भी निवेश कर सकते हैं?
Usd to inr
और दूसरा फायदा जो आपको मिलता है वो ये है की USA की करेंसी भारत की करेंसी से ज्यादा मजबूत है, अगर आप हिसाब करे तो आज से 10 साल पहले USD की कीमत लगभग 50 रुपये थी और आज 75 रुपये तक पहुंच गई है. है |
1 USD = 75.92 o जैसे कि आपने 10 साल पहले 100 डॉलर में एक शेयर खरीदा था और अब यह बढ़कर 200 डॉलर हो गया है जो कि 200 डॉलर है तो अगर आप इसे भारतीय रुपये में बदलते हैं तो आज की वर्तमान दर भारतीय है। रुपये का।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि हमारे भारतीय रुपये USD की तुलना में कमजोर हैं? और जब आप अमेरिकी शेयरों में निवेश करते हैं और भारतीय रुपये में कनवर्ट करते हैं, तो आपको अधिक पैसा मिलेगा।
Fractional में Shares खरीद सकते हो
fractional का मतलब है की मन लो अभी apple कंपनी का शेयर $150 चल रहा है और आपके पास $100 डॉलर है तो आप apple कम्पनी का शेयर कैसे खरीद पाओगे इंडिया में ऐसा नही होता है इंडिया में आपको एक शेयर खरीदने के लिए आपको पूरा पैसा देना होता है या फिर म्यूचल फण्ड के through SIP करना होता है |
लेकिन आप हमारे शेयरों में निवेश करने के लिए indmoney का उपयोग करते हैं, आप इस ऐप से $50 का निवेश भी कर सकते हैं, यदि आप $60 का निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो आपको यह लाभ मिला है और मैं आपको एक बात बता दूं कि indmoney भी एक है। रुपया कोई शुल्क नहीं लेता है और कोई ब्रोकरेज नहीं लेता है, यह पैसा निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प बन जाता है।
Indmoney App में अकाउंट कैसे बनाये?
- अब आपको अपना app को ओपन करना है और मोबाइल नंबर डालकर OTPवेरीफाई कर लेना है
- ध्यान रहे INDmoney ऐप में आप उसी मोबाइल नंबर या जीमेल से साइन अप करें जिसे आपने अपने बैंक और आधार कार्ड को लिंक कर रखा है।
- अब आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना है और साथ में referral code भी डालना है, और create account पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना PAN Card, Personal Info, Basic Details,डालना हैं डाल ने बाद Submit कर देना है।
अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा अब आप सारी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते हो और साथी रिवॉर्ड पर क्लिक करने के बाद Amazon के शेयर्स Claim कर सकते हो।
Indmoney में Paisa Add कैसे करे?
इसमें पैसा लगाने के लिए सबसे पहले आपको होम स्क्रीन पर मैनेज का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। indmoney में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले बेसिक केवाईसी करनी होगी जिसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
जैसे
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
इसके बाद आप इसमें अपना पैसा जोड़ सकते हैं और पैसे जोड़ने के बाद यह मनी ऐप में दिखाई देता है क्योंकि यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है क्योंकि आप इसमें पैसे डालते हैं तो वे डॉलर में बदल जाते हैं फिर स्टॉक तभी आप ऐड पर क्लिक करके पैसे जोड़ सकते हैं पैसा है, तो आप जो भी स्टॉक खरीदना चाहते हैं उसे खरीद सकते हैं? और इंडोमनी फ्री है कोई भी किसी भी तरह की फीस नहीं लेता |
Indmoney में Stocks कैसे ख़रीदे?
सबसे पहले आपको ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां आपके पास उपरोक्त स्क्रीन होगी जिसमें पहले आपको पैसे जोड़ने के लिए कहा जाएगा जब आपका पैसा सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा तो अब आपको इस ऐप में नीचे स्क्रॉल करना होगा जहां आपको मेरा कुल मिलेगा निवेश अनुभाग जहां आपको 6 विकल्प दिखाई देंगे
- FD
- Mutual fund
- US stocks
- IN stocks
- Crypto
- More
आपको जो विकल्प दिखाई दे रहा है उसमें से आपको 3 वाले विकल्प का चयन करना होगा, उसके बाद आप एक्सप्लोर विकल्प पर पहुंचेंगे जहां आपको सर्च बार दिखाई देगा, जिसमें आप अपनी इच्छा की किसी भी कंपनी को खोज सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं।
या फिर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा, वहां आपको टॉप टेक स्टॉक्स का एक सेक्शन दिखाई देगा, जिसमें google, microsoft, facebook, nvidia जैसी सभी कंपनियों के स्टॉक होंगे। कंपनी का पूरा ग्राफ दिखाई देगा |
जैसे अन्य सभी ऐप्स में दिखाई देता है, जिसमें Google के शेयरों की कीमत और आपने कितने शेयर खरीदे हैं, यह भी दिखाई देगा और फिर यह
यदि आप स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्क्रॉल करते हैं, तो यहां आपको उस कंपनी का पूरा विवरण और दो अनुभाग दिखाई देंगे, विवरण अनुभाग में कौन सी कंपनी है और वह कंपनी क्या करती है, बाजार आँकड़े, मूल्य आँकड़े, होल्डिंग विवरण, देखा जाएगा |
पर हमें stocks खरीदने है तो हम वापिस आते है अपने पॉइंट पर तो जहा हमने पहले google पर क्लिक किया था वहा क्लिक करने के बाद आपको वहा BUY का option दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने investment amount का option दिखेगा जिसमे आपको डॉलर में amount इंटर करना होगा जितना आप इन्वेस्ट करना चाहते है
अगर आप डॉलर में कनफ्यूज़ हो रहे है तो आपको ऊपर राईट साइड में rupees और डॉलर का छोटा option दिखेगा जिसमे आपको rupees वाले option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको यहा निचे इंडियन rupees में amount
enter करने का option मिल जायेगा और एक बात यहाँ आपको दो option मिलते है
1. Buy in shares
2. Rupees
1. buy in shares पर क्लिक करते है number of shares खरीदने का option मिल जाएगा जिसमे आप अपनी इच्छानुसार पैसे की जगह shares की quantity मतलब की आप कितने shares खरीदना चाहते है उस कम्पनी के वो डाल सकते है जैसे की 2 या फिर 4 shares.
आपके पास दोनों विकल्प हैं, या तो रुपये में राशि दर्ज करें या मात्रा में यानी आपको उस कंपनी में कितने शेयर चाहिए, फिर अब राशि दर्ज करने के बाद, प्लेस बाय ऑर्डर पर क्लिक करें, आपकी कंपनी जितने स्टॉक खरीदेगी।
अब आपने जिस भी कम्पनी के stocks ख़रीदे है उसका स्टेटस देखने के लिए की वो कैसे परफॉर्म कर रहे है उसके आपको वापिस back आना होगा आपको वापिस होम स्क्रीन पर आना होगा उसके बाद आपको सबसे निचे राईट साइड में rewards के option में क्लिक करना है
यहाँ आपको तीन tab दिखेगी
- My Holdings
- My Rewards
- My Activity
आपको यहाँ फर्स्ट वाले option my holdings पर क्लिक करना है और यहाँ आपको आपके द्वारा खरीदे गये shares की पूरी लिस्ट मिल जाएगी की आपने किस कम्पनी के stocks ख़रीदे है और आपको कितना प्रॉफिट हो रहा है |
अब आपको फ्री में US Stocks कैसे मिलेंगे?
जैसा हमने आपसे पहले बात की थी आप को फ्री में US Stocks मिलेंगे तो अब आपको निचे दिए गये लिंक से आप फ्री में INDmoney app को download कर ले और अपनी बेसिक डिटेल्स fill करके एक account बना ले और ये referral कोड ABL2GKIAMZ use कर सकते है फिर account बनते ही फ्री में google, Facebook , Netflix किसी भी कम्पनी के stocks मिल जाएंगे जिसको आप app के होम स्क्रीन में rewards वाले section में देख सकते है |
INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप एक बार indmoney app में account बना लेते है तो indmoney refer के जरिये अपने दोस्तों परिवार को अपने indmoney app का refer लिंक शेयर करके वो भी अपना account बना लेते है तो आपको indmoney US stocks फ्री में डा है जिससे आप की कमाई हो सकती है?
INDmoney App सुरक्षित है या नही?
पहली बात तो ये की आपका डाटा किसी के भी साथ शेयर नहीं किया जाता है इसमें आपका Data बिल्कुल Encrypt रहता है। जिससे आप यह समझ सकते हैं कि यह ऐप सुरक्षित और Safe है आप इसका उपयोग अपने कामों को करने के लिए कर सकते हैं।
और दुसरी बात इसका प्ले स्टोर पे इसको रेटिंग मिला है 4.4 की 1 million + से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
येह पूरी तहरा से Safe और Secure है आपके Personal Data को लेकर क्योकि INDmoney App SEBI Registered है |
Indmoney referral code
indmoney referral code is : ZWZ43T6MAMZ
Indmoney customer care number
अभी indmoney का कोई customer care number नहीं है पर आप उनके इन support@indwealth.in,support@indmoney.com. जीमेल account पर contact कर सकते है?
FAQ (INDmoney App kya hai)
Q: INDmoney क्या है?
Ans: INDMoney एक one stop SuperMoneyApp है।
Q: क्या INDMoney App सुरक्षित है?
Ans: आपको बता दे IND Money app बिलकुल safe और secure है।
Q: IND Money App का owner कौन है?
Ans: Ashish Kashyap IND Money app के owner है।
Q: INDmoneyApp आपसे कितना Commission लेता हैं।
Ans: INDmoney आपसे 0% Commission चार्ज करता है।
Post Tag : INDmoney app kya hai, INDmoney app kya hai in hindi, INDmoney app kya hai hindi, INDmoney app kya hai 2022, INDmoney app kya hai in hindi 2022
मेरा नाम विशाल कुशवाहा है और मैं Uttar Pradesh के प्रयागराज शहर मे रहता हु।अभी मै Graducation last year (B.SC.) का Student हूँ | मुझे Share Market, finance, Cryptocurrency, Investment, और Digital Marketing के बारे में पढ़ने और लिखने का शौक है।मै इस Blog के माध्यम से Readers को Share Market और finance और निवेश की जानकारी हिंदी भाषा में देना चाहता हूँ ।