हेलो दोस्तों तो कैसे है आप सब लोग ? जैसा की आपके सर्च के हिसाब से देखा जाये तो , मुझे उम्मीद है कि आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एक निवेशक हैं।
और की जैसा की देखा जाये तो लगभग सभी लोग इसके पक्ष में बात करते हैं की हमें अपने कमाए हुए पैसे कही न कही अच्छीं जब दाम कम हो तो ज्यादा खरीदो जबकि कीमत ज्यादा होने पर कम खरीदो ये एक प्रकार IDEA और सही तरीका है ।
और जैसा की आप सभी को पता ही है की, Mutual Fund में निवेश करने के लिए SIP को पसंदीदा तरीका माना जाता है। जगह इन्वेस्ट करने चाहिए जो हमारे बुढ़ापे में हमारे या हमारे बच्चो के काम जरूर आये।
अगर देखा जाये तो यदि सही तरीके से फंड को अनुशासित तरीके से रखा जाए तो यह लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न देता है। Groww App me SIP Kaise Kare or म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय, SIP को सही माना जाता है क्योंकि यह स्वचालित निवेश दर्शन पर काम करता है।
जब दाम कम हो तो ज्यादा खरीदो जबकि कीमत ज्यादा होने पर कम खरीदो ये एक प्रकार IDEA और सही तरीका है। और जैसा की आप सभी को पता ही है की, Mutual Fund में निवेश करने के लिए SIP को पसंदीदा तरीका माना जाता है।
Table of Content
Groww App Mutual Fund me SIP Kaise Kare
Groww App क्या है?
Groww App आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है। ग्रो ऐप एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन है |
जिसके माध्यम से आप Mutual Funds में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं यानी कि आप शेयर मार्केट में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप शेयर मार्केट से शेयर खरीद बेच सकते हैं और अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं।
मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए कई ऐप है लेकिन Groww App सबसे बेस्ट है। क्योंकि आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए जो डीमैट अकाउंट बना देते हैं वह Demat Account आप बिल्कुल फ्री में Groww App के माध्यम से बना सकते हैं।
इस ऐप में आपको Demat Account बनाने के लिए एक भी रुपए देने का जरूरत नहीं है। साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि आप अपना डीमेट अकाउंट सिर्फ कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं वह भी बिल्कुल Free में।
Groww App se Mutual Fund me Invest, अधिक जानकारी के लिए Video पूरा देखे
Groww App Install कैसे करें?
अगर आप ग्रो ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसके माध्यम से आप बिल्कुल आसानी से इस ऐप को इंस्टॉल कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Play Store App को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको Play Store के सर्च बॉक्स में Groww App लिखकर सर्च करना है।
- जो सबसे पहला विकल्प आपको नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- आप जैसे ही उस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Download का एक विकल्प नजर आएगा।
- आपको उस Download के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Groww App पर SIP कैसे शुरू करें ?
आपको यह जानने की जरूरत है कि Groww App आपकी यात्रा को आसान और सुगम बनाने की कोशिश करता है। ग्रो ने तब से एक ओटीपी विकसित किया है। यहां आपका पैसा अपने आप बैंक खाते से काट लिया जाता है और एसआईपी के रूप में चुने गए निवेश कोष में जमा कर दिया जाता है।
आपको अन्य लोगों के प्रति जो सहायता प्रदान करते हैं उसमें आपको अधिक भेदभावपूर्ण होना होगा। फिर आपका बैंक ऑर्डर उपलब्ध हो जाएगा। हर महीने आपके बैंक खाते से पैसा काट लिया जाएगा और आपकी पसंद के म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाएगा।
यदि आप इसका पालन करते हैं तो आपकी निवेश यात्रा सुगम और आसान हो जाएगी। आगे मैं आपको बताऊंगा कि ऑटोमेटेड SIP का उपयोग कैसे करें और बैंक ऑर्डर कैसे बनाएं।
इसलिए हर महीने बैंक खाते से पैसा अपने आप कट जाता है। जो प्रक्रिया मैं आपको बताना चाहता हूं वह बहुत ही सरल और आसान है। मैं आपको प्रक्रिया के चरणों के बारे में बताऊंगा।
मैं उन बातों पर भी चर्चा करूंगा जिन्हें आपको ध्यान में रखने की आवश्यकता है क्योंकि मैं प्रक्रिया का पालन करता हूं क्योंकि मैं आपको निर्देश देता हूं।
Groww App me SIP Kaise kare ?
Bina Debiet Card k Groww app me SIP Kaise Kare
इनके अलावा हम एक अन्य उपलब्ध प्रक्रिया पर भी चर्चा करेंगे। जब आप ऑर्डर करेंगे तो निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। फिर आप साइज टैग पर पहुंच जाएंगे। इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको निर्धारित स्थान पर लॉग इन करना होगा और इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसी स्थान पर अपलोड करना होगा।
इस फॉर्म को सबमिट करते समय सावधान रहें और इसमें कोई बदलाव न करें। किसी भी लेबल या छूट से फॉर्म के खारिज होने की संभावना बढ़ सकती है। प्रक्रिया बहुत आसान है क्योंकि आपको निर्दिष्ट स्थान पर लॉग इन करना होगा।
फिर आपको फॉर्म को फिर से लोड करना होगा और फिर यह समाप्त हो जाएगा। आप अपना घर तीन तरह से बना सकते हैं। एसआईपी स्थापित करने का मुख्य कारण आपकी निवेश प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है क्योंकि आपके बैंक खाते से हर महीने राशि काट ली जाएगी।
यह पैसा आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा और मैच्योरिटी पर म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाएगा। इस प्रकार निवेश विफलता की संभावना को कम करना और दीर्घकालिक निवेश अनुशासन बनाए रखना।
तो दोस्तों हमने आर्डर सेट करने के बारे में बात की। हम फ़ंक्शन को और अपडेट करेंगे। क्योंकि हम जो फंक्शन लेकर आए हैं वे आपकी निवेश यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हैं। मैं उनके बारे में विस्तृत लेख लिखने की कोशिश करूंगा।
Read More Articles:
- Groww App क्या है, Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022?
- Top 7 Best Trading Apps in India 2022 – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प
- 11 शेयर मार्केट के Advance Tips बने शेयर मार्केट में Expert
- Demat Account Kaise Khole? | डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया 2022
- Mutual फण्ड क्या होता है – What is Mutual Fund in Hindi ?
- What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?
- Upstox से पैसे कैसे कमाए? | Upstox से पैसे कमाने के तरीके 2022
Questions (Faqs) Related to Groww App
Q.1 – Groww App कितना सुरक्षित है?
Answer – दोस्तों, जब हमें इंटरनेट से जानकारी मिली कि ग्रोव ऐप सुरक्षित है, तो हमें सबसे अधिक विकास ऐप डाउनलोड मिला और इस ऐप के साथ Play Store की रेटिंग 4.5 है। उत्तर:- यह ग्रोव पर Mutual Fund में निवेश करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी व्यक्तिगत जानकारी 256-बिट एन्क्रिप्शन का उपयोग करके संग्रहीत की जाती है।
Q.2 – Groww app क्या है?
Answer – Groww App एक ऐसा Online Stock Market Trading Mobile Application है जिसके माध्यम से आप आसानी से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड और Digital Gold में निवेश कर सकते हैं! यह पूरी तरह से Secure App है!
Answer – Groww और Upstox Apps पर ज्यादा Trading और Investment कर रहे है, आप Groww App को Try कर सकते है।
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Groww App me SIP Kaise Kare ? (How to invest in Groww App Hindi 2022), Groww App kya hai , Groww App kaise install kare, etc. के बारे मे आज हमने आपके साथ Discuss किया है।
Share Market और Investment Related सभी जानकारी के लिए Visit करे।
मेरा नाम विशाल कुशवाहा है और मैं Uttar Pradesh के प्रयागराज शहर मे रहता हु।अभी मै Graducation last year (B.SC.) का Student हूँ | मुझे Share Market, finance, Cryptocurrency, Investment, और Digital Marketing के बारे में पढ़ने और लिखने का शौक है।मै इस Blog के माध्यम से Readers को Share Market और finance और निवेश की जानकारी हिंदी भाषा में देना चाहता हूँ ।