दोस्तों यदि आप भी ये सर्च कर रहे की 5Paisa App Kya hai तो आप एक सही ब्लॉग आये हैं तो दोस्तों जैसा की आप को पता ही है की आजकल Almost सारे ही काम ऑनलाइन होने लगे है। ठीक वैसे ही Share Market भी पूरी तरह से Online हो चूका है और होता ही जा रहा है।
और दोस्तों यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो Online Trading करना आपके लिए एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। जिसके लिए आपको बहुत कुछ नहीं बस एक अच्छा और ट्रस्टेड Online Trading App की जरुरत होती।
देखिये वैसे तो बाजार में कई सारे ट्रेडिंग एप्प मिल जायेंगे लेकिन ट्रस्टेड और simple App भी तो होना चाहिए , इन सारे क्वालिटीज़ को ये 5Paisa App Fulfill करता है।
तो दोस्तों जैसा की हमने Online Trading करने के लिए आपको अपने पिछले लेख में “Top 7 Trading Apps in India” के बारे में बताया था। और उसमे हमने 5पैसा एप्प के बारे में भी जिक्र किया था। इस आर्टिकल में हम आपको 5पैसा एप्प के बारे में Detailed Overview से जानकारी देंगे।
यदि आप जानना चाहते है 5Paisa App क्या है? 5Paisa App पर KYC कैसे करें 2022? Demat Account कैसे बनाये? तो यह Article आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।
Table of Content
5Paisa App क्या है? (5Paisa App Kya hai?)
वैसे तो simple भाषा में देखा जाये तो , 5Paisa App भारत का एक Discount Broker मोबाइल एप्प है| जिसके द्वारा आप स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE में किसी भी Company के शेयर्स, बांड्स, सिक्योरिटीज, Mutual Funds , IPO, आदि को खरीद और बेच सकते है।
ये 5पैसा एप्प एक बहुत ही ज़्यादा Popular और Trusted ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर है। जिसका इस्तेमाल भी आप Mobile App या इनकी Website के द्वारा कर सकते है। वैसे तो वर्तमान समय में इस एप्प को लगभग 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड करके इस्तमाल भी कर रहें है।
क्या आप जानते है?, की आप 5 पैसा एप्प के जरिये Online Demat Account और Trading Account खोल सकते है। और तो और Mutual Funds में निवेश भी कर सकते है। और साथ ही घर बैठे Trading करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इस App में BSE और NSE में ट्रेडिंग के लिए लगभग 20 रुपये प्रति ब्रोकरेज Charge लिया जाता है। जो किसी भी अन्य मोबाइल ट्रेडिंग एप्प की तुलना में बहुत ही कम है।
Quick Overview of 5Paisa App in Hindi
5पैसा एप्प के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | 5Paisa: Stocks, Share Market, Trading Apps, NSE, BSE |
एप्प के कुल डाउनलोड | 5 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 37MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.2/5 स्टार |
Apple Store पर Rating | 4.1/5 स्टार |
5पैसा एप्प का मालिक कौन है? (Who is the Owner of 5Paisa?)
Nirmal Jain | |
---|---|
Nationality | Indian |
Education | – Narsee Monjee College of Commerce and Economics – Indian Institute of Management Ahmedabad – Institute of Chartered Accountants of India |
Occupation | Businessman |
Known for | Founder of India Infoline and 5paisa.com |
5Paisa App kya hai? और इसकी विशेषताएं:
5Paisa App kya hai? और इसकी विशेषताएं – दोस्तों जैसा की हमे एक बात रखना होता है की किसी भी ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करने से पहले आपको इसकी विशेषताओं के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं 5Paisa App की ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं जो इसे Other ट्रेडिंग ऐप से खास बनाती हैं।
- यह आपको Equity Delivery, indraday और F&O सेगमेंट में स्टॉक ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।
- F&O सेगमेंट में करेंसी ट्रेडिंग करके सुविधा प्रदान करता है।
- इस App के माध्यम से Mutual Fund और SIP (Systematic investment plan) में निवेश कर सकते है।
- 5Paisa App आपको Robo Advisory की सुविधा देता है, जो fully automated निवेश सलाहकार सिस्टम होता है।
- Demat Account और Trading Account के साथ ऑनलाइन पोर्टफोलियो, आर्डर बुक, आदि को मैनेज करने की सुविधा देता है।
- Advance Chart tool की सुविधा देता है।
- यह निवेशकों और व्यापारियों के लिए सरल और सुरक्षित यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।
- रियल टाइम स्ट्रीमिंग।
5Paisa App डाउनलोड कैसे करें?
आज कल के लोग वैसे भी बहुत स्मार्ट हो गए है और यदि को फिर भी doubts है तो आइये हम बताते है 5Paisa App को अपने स्मार्टफ़ोन में Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
इसके अलावा भी आप 5 पैसा की Official website पे विजिट करके डाउनलोड कर सकते है। 5Paisa App को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो करें।
Step -1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store खोलें और Search बार में 5Paisa App सर्च करें।
Step -2
अब 5Paisa App को डाउनलोड करके Install करें।
Step -3
कुछ ही समय में 5 पैसा एप्प आपके स्मार्टफोन में Install हो जायेगा। और आपका इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
चलिए आगे जानते है, 5पैसा एप्प डाउनलोड होने के बाद Sign up और KYC कैसे करते है।
5Paisa App में अकाउंट कैसे बनायें?
5Paisa App में कोई भी आम आदमी बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन Demet Account बना सकता है, यह aap ऑनलाइन Demat Account बनाने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी अपना 5पैसा अकाउंट बनाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Sign up Process – 5paisa
- सबसे पहले अपने मोबाइल में 5Paisa App खोलें और ‘Get Started’ पर क्लिक करें।
- अब Sign up करने के लिए मोबाइल नंबर डालें और यदि आपके पास कोई Promo Code तो डालें।
- इसके बाद Terms & Condition को Agree करें और Registered पर क्लिक करें।
- Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
- वेरीफाई होने के बाद अपना Password Create करें और Proceed के बटन पर क्लिक करें। आप यहाँ जो भी पासवर्ड बनाये उसे याद रखें।
- अब आपको “Thank You For Sign up” का Message और Client Code मिल जायेगा। इसका मतलब अपने सफलता पूर्वक Sign up कर लिया है। आप Client को याद रखें या किसी जगह Save कर लीजिये।
- और अब आपको 5Paisa App का interface देखने को मिल जायेगा |
5Paisa App पर KYC कैसे करें?
5Paisa App के द्वारा शेयर मार्किट में Trading करने के लिए, अंतिम प्रक्रिया KYC Verification है। पूरी KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Email Verification –
- सबसे पहले 5पैसा एप्प को फिर से ओपन करें, ओपन करते ही आपके सामने Resume का ऑप्शन मिलगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Email ID डालें और Verify पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके email पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
नोट: यदि आपके Email पर OTP नहीं आता है तो फिर से Resend करें। आप अपने Spam फोल्डर को भी चेक करें।
PAN Card Verification –
- अपना PAN Card नंबर और Date of Birth डालें। (यहाँ Date of Birth वही डालें जो आपके PAN Card पर है)
बैंक जानकारी (Bank Details)
इसमें आपको अपना नाम, Bank Account नंबर, IFSC Code, Bank का नाम डालें। (यहाँ वही बैंक अकाउंट डालें जो आपके PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड से मिलता हो अन्यथा अकाउंट रिजेक्ट हो जायेगा)
Upload KYC Documents
आपको KYC Verification के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स Upload करने है।
-
- पैन कार्ड की फोटो
- कैंसिल चेक यह बैंक पासबुक की फोटो
- आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड की फोटो ( दोनों तरफ से )
- आपके सिग्नेचर की फोटो जो सफ़ेद कागज़ पर होना चाहिए।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड पकड़ के 10 से 20 सेकंड का विडियो बनाना है और उसे अपलोड करना है।
eSign Form Verification –
eSign वेरिफिकेशन के लिए अपना Aadhaar Number डालें और Submit करें। आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।

वेरीफाई होने के बाद आपका eSign Process पूरा हो जायेगा।
नोट: आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है अन्यथा eSign Process पूरा नहीं कर पाएंगे।
5Paisa App इस्तेमाल कैसे करते है?
5Paisa App का Interface User-Friendly होने के कारण इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। चलिए जानते है 5पैसा एप्प में Trading कैसे करते है।
Watchlist बनाये।
5पैसा एप्प में Invest करने से पहले अपने पसंदीदा कंपनियों के Shares की एक Watchlist बनाये। जिसमे आप उन सभी पसंदीदा कंपनियों को शामिल करें। जिन कंपनियों के शेयर्स को खरीदना चाहते है। Watchlist बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले 5 Paisa App को ओपन करें।
- अब Dashboard में आपको Watchlist का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Create New Watchlist में क्लिक करें।
- अब अपने Watchlist का नाम डालें। और Save करें।
- अब अपनी मनपसंद को चुने जिनके शेयर्स को खरीदना चाहते है।
- पसंदीदा कंपनी को Watchlist में Add करने के लिए Add आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके अलावा आप जिस भी कंपनी Watchlist में Add करना चाहते है उसे Search बार में सर्च करके भी Add करते रहें।
5Paisa App में Share “Buy” करें?
किसी भी कंपनी के Shares को खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले सर्च ऑप्शन में जाएँ।
- अपने पसंदीदा शेयर्स को चुने और क्लिक करें।
- निचे की तरफ Buy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब शेयर खरीदने के लिए Fund Add करें।
- जितने शेयर Buy करना चाहते है उतनी राशि डालें।
- इसके बाद Payment करें और शेयर्स खरीद लें।
5पैसा App में Stock Order लगाएं?
5पैसा App में कंपनी के Share को खरीदने और बेचने के लिए Order Setup करें। जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले जिस शेयर्स या स्टॉक का Order लगाना चाहते है उसे चुने।
- जितना Quantity का Order लगाना चाहते है उसे डालें।
- Order Limit को Market Price के अनुसार Set करें।
- अब प्रोडक्ट में Indraday या Delivery चुने।
- अब दिए गए Order की जाँच करें।
- इसके बाद Buy पर क्लिक करें।
ऐसे ही आप किसी भी शेयर्स का आर्डर देकर खरीद सकते है।
5पैसा App में Share ‘Sell’ करें।
यदि आपके द्वारा ख़रीदे गए कंपनी Shares या स्टॉक को बेचना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- जिस कंपनी के Shares या स्टॉक को बेचना चाहते है उसके लिए Portfolio में जाएँ।
- अपने शेयर्स को चुने और ओपन करें।
- अब निचे आपको BUY/Sell का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- यहाँ Sell के बटन पर क्लिक करें और अपने स्टॉक को बेचें।
5Paisa से पैसे कैसे निकालें।
5Paisa App से पैसे निकलने (Fund Withdrawal) के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Fund ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितना Fund निकलना चाहते है उसे डालें।
- इसके बाद फण्ड को Direct अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करें।
Fund Withdrawal रिक्वैस्ट भेजने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में आने में कुछ समय लग सकता है ।
5Paisa App Promo code कैसे मिलेगा?
यह एक Special type का कोड होता है जिसे 5Paisa App में अकाउंट ओपन खोलने के बाद आपको मिलता है। इस Promo Code को आप अपने Profile में जा कर आप भी देख सकते है।
आप इस Promo Code को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। यह एक तरह से Refferal Earn होता है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा किये Refer Code से 5Paisa App ज्वाइन करता है तो आपको लगभग 555 रुपये की कमाई होती है।
इसे भी पढ़े –
- (8 Golden Steps) स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे 2022 ? | Share Market Me Invest Kaise Kare
- Groww App me SIP Kaise Kare 2022 | Groww App में निवेश कैसे करें ?
- Top 7 Best Trading Apps in India 2022 – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प
- 11 शेयर मार्केट के Advance Tips बने शेयर मार्केट में Expert
- Demat Account Kaise Khole? | डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया 2022
- Mutual फण्ड क्या होता है – What is Mutual Fund in Hindi ?
- What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?
- Upstox से पैसे कैसे कमाए? | Upstox से पैसे कमाने के तरीके 2022
- Groww App क्या है, Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022?
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि 5Paisa App kya hai ?, 5Paisa App पर KYC कैसे करें 2022), 5Paisa App डाउनलोड कैसे करें? etc. के बारे मे आज हमने आपके साथ Discuss किया है।

मेरा नाम विशाल कुशवाहा है और मैं Uttar Pradesh के प्रयागराज शहर मे रहता हु।अभी मै Graducation last year (B.SC.) का Student हूँ | मुझे Share Market, finance, Cryptocurrency, Investment, और Digital Marketing के बारे में पढ़ने और लिखने का शौक है।मै इस Blog के माध्यम से Readers को Share Market और finance और निवेश की जानकारी हिंदी भाषा में देना चाहता हूँ ।